कोटा के 12वीं के छात्र ने पेश की इलेक्ट्रिक साइकिल, एक बार चार्ज करने पर चलती है 80 किमी
राजस्थान के कोटा से 12वीं कक्षा का एक छात्र एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल पेश करता है।
आपने इलेक्ट्रिक बाइक, कार या फिर स्कूटी के बारे में तो काफी सुना होगा. साथ ही इसका इस्तेमाल भी किया होगा. हालांकि ये सभी वाहन स्टूडेंट्स के लिए पॉकेट फ्रेंडली नहीं होते है.
इसकी वजह इनकी कीमत ज्यादा होना है. स्टूडेंट्स इन्हें खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं पाते.
हालांकि कोचिंग से हॉस्टल के बीच आवाजाही करने के लिए उन्हें किसी दुपहिया वाहन की आवश्यता जरूर होती है.
स्टूडेंट्स की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए कोटा के एक 12वीं पास युवक ने स्पेशल साइकिल तैयार की है.
यह खास साइकिल बिल्कुल इलेक्ट्रिक है और एक बार चार्ज करने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलती है.
रोजमर्रा के कामकाजों के लिए साइकिल बहुत अच्छी रहती है और अगर साइकिल इलेक्ट्रिक हो तो न चलाने में परेशानी होती है और न ही जेब पर डीजल-पेट्रोल का भार पढ़ता है.
राजस्थान के कोटा से 12वीं कक्षा के एक छात्र ने एक बार चार्ज करने पर 80 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की है। वीरेंद्र शुक्ला के अनुसार, साइकिल में एक एकीकृत इलेक्ट्रिक मोटर और एक रिचार्जेबल बैटरी है।
यह साइकिल 25 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। इसकी कीमत भी कम होती है और इसमें न तो पेट्रोल डाला जाता है और न ही डीजल, जिससे लोगों को कहीं जाने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और सिर्फ इसी साइकिल से सफर कर सकते हैं.
वीरेंद्र शुक्ला का कहना है कि 25 हजार रुपए में इलेक्ट्रिक साइकिल मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में 70,000 से 80,000 रुपये का खर्च आता है, जबकि इस साइकिल को बनाने में 25,000 रुपये का खर्च आता है।
वहीं, साइकिल के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9454009819 नंबर पर संपर्क करना होगा।
साथ ही बताया कि कोटा में पढ़ने आए लाखों कोचिंग स्टूडेंट हॉस्टल और घर से जाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं. ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए यह साइकिल काफी फायदेमंद होगी.