BJP विधायक बोले, किसान आंदोलन में उग्रवादी, लुटेरे शामिल होकर पिकनिक मना रहे!
कोटा : राजस्थान के कोटा से भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि देश को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले उग्रवादी और लुटेरे केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में संभवत: शामिल हो गए हैं.
विधायक ने आरोप लगाया कि ''तथाकथित'' किसानों को देश की चिंता नहीं है, वे स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा अन्य ''विलासिताओं'' का आनंद ले रहे हैं और ''पिकनिक मना रहे हैं.'' उन्होंने यहां जारी एक वीडियो में बयान दिया कि प्रदर्शनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर मुर्गे-मुर्गियों का मांस और बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का ''षड्यंत्र'' रच रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा विधायक के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे ''शर्मनाक'' टिप्पणी बताया और कहा कि यह ''भाजपा की विचारधारा को दर्शाती'' है.