Archived

अभी अभी राजस्थान के कोटा में इमारत भरभरा कर गिरी, कई के दबे होने की आशंका

अभी अभी राजस्थान के कोटा में इमारत भरभरा कर गिरी, कई के दबे होने की आशंका
x
कोटा की धानमंडी में एक इमारत की गिरने से हडकम्प मच गया.

कोटा की धानमंडी में शनिवार सुबह एक इमारत के गिरने से हडकम्प मच गया. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है. राहत और वचाब कार्य जारी है.


सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया. मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है. आसपास की इमारतें खाली करवा ली गई है. कोटा रेंज आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

मलबे में कितने लोग दबे हैं इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मौके पर जेसीबी के जरिए मलबे को हटाने कार्य किया जा रहा है. हादसे की सूचना पर जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत अचानक भरभराकर गिरी. मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद हैं.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story