Kota Assembly Election Result : कोटा जिले की पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, विधानसभा सीटों के नतीजे
Rajasthan Assembly election Result 2023 LIVE : Karauli Assembly Election Result, Pipalda Assembly Election Result, Sangod Assembly Election Result, Kota North Assembly Election Result, Kota South Assembly Election Result, Ladpura Assembly Election Result, Ramganjmandi Assembly Election Result Live : राजस्थान के कोटा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं जिनका चुनाव परिणाम सामने हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम सामने आने लगे हैं. चुनाव के नतीजों का इंतजार बीजेपी और कांग्रेस के नेता ही नहीं कर रहे हैं बल्कि पूरा देश इस चुनाव रिजल्ट का इंतजार कर रहा है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की वोटिंग 25 नवंबर को हुई थी. आपको बतादें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए ही चुनाव कराए गए. दरअसल, एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया.
जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए उसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है.
राजस्थान के कोटा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं जिनका चुनाव परिणाम सामने हैं। कोटा जिले की जिन 6 विधानसभा सीटों का परिणाम सामने आया है उनमें, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, विधानसभा सीट शामिल है.
क्रम संख्या | कोटा जिले की 6 विधानसभा सीटें | बीजेपी | कांग्रेस | अन्य | जीत/हार/ | अन्तर |
187 | पीपल्दा | |||||
188 | सांगोद | |||||
189 | कोटा उत्तर | |||||
190 | कोटा दक्षिण | |||||
191 | लाडपुरा | |||||
192 | रामगंजमंडी |