x
9 newborns die in Rajasthan's Kota
राजस्थान के कोटा जिले में जे के लोन अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत से हडकम्प मच गया. इस घटना से कोटा शहर में हलचल मच गई.
कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जिला कलेक्टर ने एक जांच समिति बनाकर मामले की पूरी जांच करा दी है.
जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एस सी दुलारा कहते हैं. "9 नवजात शिशुओं में से 3 को मृत लाया गया, 3 को जन्मजात बीमारियाँ और 2 मामले थे."
Next Story