राजस्थान के कोटा में 9 नवजात बच्चों की मौत

राजस्थान के कोटा जिले में जे के लोन अस्पताल में नौ नवजात शिशुओं की मौत से हडकम्प मच गया. इस घटना से कोटा शहर में हलचल मच गई.
कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 9 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। जिला कलेक्टर ने एक जांच समिति बनाकर मामले की पूरी जांच करा दी है.
जेके लोन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एस सी दुलारा कहते हैं. "9 नवजात शिशुओं में से 3 को मृत लाया गया, 3 को जन्मजात बीमारियाँ और 2 मामले थे."
Next Story