राजस्थान
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बने राजस्थान में BJP की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष
Arun Mishra
17 Aug 2023 12:35 PM IST
x
इस समिति में सह संयोजक राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना, घनश्याम तिवाड़ी होंगे.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रचार के लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. मेघवाल राजस्थान से सांसद हैं और अनुभवी नेता हैं. इस समिति में सह संयोजक राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना, घनश्याम तिवाड़ी होंगे. किरोड़ी और तिवाड़ी दोनों राज्यसभा सांसद भी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. बता दें कि वसुंधरा राजे पांच बार से विधायक हैं और दो बार राजस्थान की सीएम रही हैं. राज्य में बीजेपी के बड़े चेहरों में उनका नाम गिना जाता है.
Next Story