राजस्थान में 8 जून तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम अशोक गहलोत ने जारी किए आदेश
कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस बीच राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी किए. बताया जा रहा है राज्य सरकार ने पहले 7 जून तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया, लेकिन अंतिम समय में आदेशों को बदला गया.
देश में कोरोना के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,40,842 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 3,741 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,65,30,132 पहुंच गया है और अब तक 2,99,266 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
भारत में कोरोना के अभी 28,05,399 एक्टिव मरीज हैं और 2,34,25,467 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ये इस महीने में पहली बार है जब कोरोना के केस 2.50 लाख से नीचे आए हैं. वहीं, 18 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.58 फीसदी पर पहुंच गया, जोकि 1 अप्रैल के बाद सबसे कम है.