Rajasthan Election Results: राजस्थान में जीत को लेकर वसुंधरा राजे का आया बयान, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात!
Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान में जीत को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अब बयान सामने आया है. वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कही है. राजस्थान में बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे ने चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं.
रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा कि राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है. उनकी दी हुई 'गारंटी' की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.'
#WATCH | On party's lead in Rajasthan, BJP leader Vasundhara Raje Scindia says, "This victory is of the mantra of 'Sabka saath, sabka vishwas and sabka prayaas' given by PM Modi. It is the victory of the guarantee given by the PM. It is also the victory of the strategy given by… pic.twitter.com/RtkxfgJnQu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
आपको बता दें बीजेपी ने प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी का चेहरा' और पार्टी के सिंबल 'कमल' के दम पर चुनावी मैदान में उतरी है. कई सभाओं में भी पार्टी नेताओं ने किसी भी नेता को सीएम फेस नहीं बताते हुए कहा कि जीत के बाद भाजपा के शीर्ष नेता इसका फैसला लेंगे. हालांकि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदारी की लिस्ट लंबी है. इस लिस्ट में करीब एक दर्जन नाम हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 115 और कांग्रेस 69 सीटों पर आगे चल रही है.