राजस्थान चुनाव से पहले कटा खिलाड़ी लाल बैरवा, गुस्से में आके नेता ने पद से दिया इस्तीफ़ा
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से जारी सूची में धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा (एससी) सीट से पार्टी ने वर्तमान विधायक एवं राज्य एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया। कांग्रेस पार्टी ने देर शाम को जारी की चौथी सूची में कांग्रेस नेता संजय जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। संजय गत करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ.मनोज राजौरिया ने शिकस्त दी।
नेता ने गहलोत और सचिन के टकराव को बताया जिम्मेदार
टिकट कटने के बाद सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ी लाल बैरवा ने टिकट कटने के लिए गहलोत और सचिन के बीच टकराव को जिम्मेदार बताया है। खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भेजे अपने त्याग पत्र में कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों को न्याय दिलाने में सफल नहीं होने की वजह से यह कदम उठाया है।
बाड़ी सीट बनी हॉट, अभी तक नहीं खोले पत्ते
कांग्रेस ने बाड़ी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने से हॉट बना दिया है। वर्तमान में बाड़ी से कांग्रेस के गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक हैं। लेकिन चौथी सूची में भी पार्टी ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। उधर, भाजपा की तरफ से भी यह सीट खाली बनी हुई है। उधर, भाजपा राजाखेड़ा और बसेड़ी सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर खासा समय ले रही है। टिकट के दावेदार जयपुर से लेकर दिल्ली तक जमे हुए हैं। टिकट घोषणा नहीं होने से फिलहाल दावेदार असमंजस की स्थिति में हैं। इसको देखते हुए कुछ दावेदारों ने पहले से ही नामांकन फार्म ले रखे हैं।
Also Read: भारत और बांग्लादेश ने मिलकर किया तीन परियोजनाओं का उद्घाटन, शेख हसीना ने जताया आभार