प्रतापगढ़

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फ्लीट ट्रक से टकराई, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया

Shiv Kumar Mishra
1 May 2021 9:35 AM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फ्लीट ट्रक से टकराई, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया
x
File Photo

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की कुछ गाड़ियां मय स्कोर्ट किसी काम से लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या नहीं थे. यह जानकारी एसपी आकाश तोमर ने दी.

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर में इन गाड़ियों में स्कोर्ट की गाड़ी का एक ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया. जिसमें 3 पुसिसकर्मी, मुख्य आरक्षी पंकज त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार व आरक्षी चालक राजेश बहादुर सिंह घायल हो गये. इन तीनों घायलों को सीएचसी कुण्डा लाया गया जहां पर इनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि एक्सीडेन्ट करने वाले ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है. क्षेत्राधिकारी कुण्डा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Next Story