कुंडा में सिपाही की पीट पीटकर हुई हत्या, ढाबे पर हुआ था विवाद
यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा कोतवाली से थोड़ी ही दूर पर एक सिपाही की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर कुण्डा कोतवाली चली गई। महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे गौरी रायगढ़ गांव निवासी संजय यादव पुत्र रामलाल यादव छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स मे सिपाही के पद पर तैनात था जो कि छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। बुधवार की शाम लगभग ५ बजे अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह दोस्तों के साथ कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के अतहर पेट्रोल पम्प पर खाना खाने गया। लगभग 9 बजे रात मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिससे संजय को लोगों ने पीट पीटकर मार डाला।
जिसकी सूचना किसी ने कुण्डा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ कुण्डा, कोतवाल कुण्डा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।
जिसके बाद कुण्डा पुलिस शव लेकर कोतवाली चली गई।सूचना परिजनों को दी गई।मृतक सिपाही संजय यादव के पिता रामलाल ने कुण्डा कोतवाली मे नामजद तहरीर दी है।कुण्डा पुलिस कुछ लोगों को हिरासत मे ली है।