प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ पुलिस ने किया नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफास, दो थानों में 954 बोरी नकली सीमेंट समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
13 April 2021 5:47 AM GMT
प्रतापगढ़ पुलिस ने किया नकली सीमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफास, दो थानों में 954 बोरी नकली सीमेंट समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार
x
नकली मिलावटी सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर विभिन्न कम्पनियों की 954 बोरी अवैध मिलावटी सीमेंट व अन्य सामान बरामद किया

प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में जिले अवैध कारोबार करने वाले अपराधियों के के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र हथिगवां के बछरौली में एक व्यक्ति इम्तियाज अपने खण्डहर वाले घर में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिलावटी सीमेन्ट का कारोबार बड़े पैमाने पर करता है.

इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के बछरौली में स्थित इम्तियाज के खण्डहर वाले घर पर दबिश दी गई तो वहां से 1 अभियुक्त इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया जबकि मौके से 1 व्यक्ति पिन्टू नाई फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मुन्ना नाई के घर पर भी दबिश दी गई तो मुन्ना नाई भी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया. अभियुक्त इम्तियाज की निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित मिलावटी सीमेन्ट व मिलावटी सीमेन्ट तैयार करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण इलेक्ट्रानिक कांटा, कीप, स्टील प्लेट, फावड़ा, 569 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट (विभिन्न कम्पनियों की) आदि बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त इम्तियाज ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी पिन्टू नाई था. मै, मुन्ना नाई पुत्र नईम, पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात, शौकत अली पुत्र स्व0 अहमद अली व शेबू उर्फ शाबिर पुत्र शौकत अली के साथ मिलकर यह मिलावटी सीमेन्ट का कारोबार करते हैं. हम सब लोग मिलकर बरेली से आने वाली सीमेन्ट कम्पनी के कैप्सूल ट्रकों के ड्राइवरों से साठगांठ करके सीमेन्ट खरीदते हैं तथा गांव में अपने व मुन्ना नाई के घर के पीछे गड्ढ़े में मिलावटी सीमेन्ट तैयार करते हैं और अलग-अलग कम्पनियों की सीमेन्ट की बोरियों में भरकर बेंचते हैं.

वहीं दूसरी जगह प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली द्वारा अपने लड़के शेबू उर्फ शाबिर व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही घर में मिट्टी व राख को मिलाकर नकली सीमेन्ट तैयार की जाती है.

इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र मानिकपुर के जाखामई में शौकत अली के घर पर दबिश दी गई तो वहां से 1 अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर को गिरफ्तार किया गया जबकि शौकत अली मौके से फरार हो गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तं की निशानदेही पर 26 बोरी अल्ट्राटेक सीमेन्ट, 14 बोरी परफेक्ट प्लस सीमेन्ट, 345 बोरी अधभरी अवैध मिलावटी सीमेन्ट तथा सीमेन्ट मिलावट में प्रयोग किये जाने वाले एक अदद टीन का चोंगा व एक अदद सीमेन्ट छानने वाली जाली आदि बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त शेबू उर्फ शाबिर ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया उनका नाम शौकत अली है, जो कि मेरे पिता है. मै, मेरे पिता व इम्तियाज पुत्र मो0 इस्माइल, मुन्ना नाई पुत्र नईम, पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात के द्वारा अपने लाभ हेतु सीमेन्ट में राख व मिट्टी मिलाकर विभिन्न कम्पनियों की प्रिन्टेड बोरियों में चोंगा से भरकर नकली व मिलावटी सीमेन्ट तैयार कर बेंच दी जाती है. हमने काफी माल तैयार कर लिया था जिसे हम लोग बेंचने वाले थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिए गये.


Next Story