राजस्थान

23 नवंबर को नहीं होगा राजस्थान विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा चुनाव

Sonali kesarwani
11 Oct 2023 11:56 AM GMT
23 नवंबर को नहीं होगा राजस्थान विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा चुनाव
x
राजस्थान विधानसभा चुनाव की डेट बदल गई है। अब वोटिंग की नई डेट आई है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसका ऐलान किया है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 डेट का ऐलान किया था। जिसके तहत राजस्थान में चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवंबर को होनी थी। पर देवउठनी एकादशी की वजह से राजस्थान की जनता परेशान हो गई। एक अनुमान के अनुसार बताया जा रहा है इस अबूझ सावे के दिन करीब 60 हजार शादियां होने वाली है। इसके बाद भाजपा समेत कई संगठनों ने चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर मतदान तिथि में बदलाव की मांग की। चुनाव आयोग ने यह मांग स्वीकार कर ली। चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख बदल दी। अब 23 की जगह 25 नवम्बर को मतदान होगा।, निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किया।

30 अक्टूबर 2023 (सोमवार) को चुनाव अधिसूचना जारी होगी।

6 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे नामांकन

9 नवम्बर नामवापसी की आखिरी तारीख

25 नवम्बर (शनिवार) को होगा मतदान

3 दिसम्बर को मतगणना।

इस वजह से नहीं हो रहा चुनाव

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख ने कई परिवारों को पसोपेश में फंसा दिया था। दरअसल 23 नवंबर को चुनाव के दिन ही देवउठनी एकादशी है। जो अबूझ सावा है। ऐसे में चुनाव में नियुक्त बहुत से कर्मचारी भी बेटे-बेटी का बान या मतदान के मझधार में फंस गए हैं। दूसरे शहरों में शादी में जाने की तैयारी कर रहे परिवार भी मतदान को लेकर गफलत में पड़ गए हैं। यही नहीं दूल्हे की बारात के लिए वाहन की जुगत भी शादी वाले घरों में बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाने पर बारात के लिए वाहन मिला मुश्किल या बेहद महंगा साबित होगा। इन परेशानियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया और नई तारीख 25 नवम्बर (शनिवार) को मतदान होगा।

Also Read: आमिर खान की नई फिल्म होगी सितारे जमीन पर, जानिए कैसी होगी इस फिल्म की कहानी

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story