राजस्थान में BJP ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत 7 सांसदों को बनाया उम्मीदवार
Rajasthan Assembly Polls : पांच राज्यों में चुनावी बिगुल फुंक चुका है. चुनावी राज्य राजस्थान के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था. बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है.
राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है.
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/tBvgTH0fHC
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 9, 2023
राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं और इन सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होना है। राजस्थान में ये विधानसभा चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे, जबकि 3 दिसम्बर को नतीजे सामने आएंगे।