राजस्थान में सियासी घमासान! BJP MLA के पिता का आरोप, 'वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत ने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा'
जयपुर: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजस्थान से सामने आ रही है. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है. बीजेपी में बाड़ेबंदी का बड़ा खुलासा हुआ है, विधायक ललित मीणा के पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने खुलासा किया है. आपको बतादें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इस समय दिल्ली में हैं.
पूर्व विधायक हेमराज मीणा का कहना है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायकों को राजस्थान के एक रिजॉर्ट में कैद किया हुआ है. "मैं ललित को लेने 'आपणो राजस्थान रिसॉर्ट' गया था. जहां विधायक कंवरलाल ने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि उन्हें पहले दुष्यंत सिंह से बात करनी होगी, हेमराज के मुताबिक रिसॉर्ट में कुल 5 विधायक थे''
कुल पांच विधायक को रिजॉर्ट में रखा गया था. विधायक कंवर लाल मीणा ने रिसोर्ट में रोक रखा था. ललित मीणा को रिसोर्ट में क्यों रोक रखा था. कंवर लाल ने दुष्यंत सिंह के नाम से रोक रखा था. इस दौरान नोक झोंक भी हुई थीं.
राजस्थान में सियासी घमासान! 'वसुंधरा राजे के बेटे ने दुष्यंत ने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा', बीजेपी MLA के पिता का आरोप!
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) December 7, 2023
बारां के किशनगंज से विधायत ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने बताया कि - "मैं ललित को लेने 'आपणो राजस्थान रिसॉर्ट' गया था...जहां विधायक कंवरलाल ने मुझे रोकने… pic.twitter.com/OX5zB5nYYN