राजस्थान

REET Mains Result 2023 OUT: रीत 2023 का रिजल्ट हो गया आउट, जाने कौन हुआ है सेलेक्ट और क्या रही है कटऑफ

Smriti Nigam
28 May 2023 2:16 PM IST
REET Mains Result 2023 OUT: रीत 2023 का रिजल्ट हो गया आउट, जाने कौन हुआ है सेलेक्ट और क्या रही है कटऑफ
x
rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार यहां आरएसएमएसएसबी शिक्षक चयन सूची पीडीएफ, कटऑफ और अन्य लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Mains Result 2023: आरईईटी मेन्स रिजल्ट 2023 rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार यहां आरएसएमएसएसबी शिक्षक चयन सूची पीडीएफ, कटऑफ और अन्य लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

REET Mains Result 2023: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) से RSMSSB REET परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. Selection list मे चयन किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं।

यह लिस्ट आपको पीडीएफ फॉर्म में मिल जाएगी। जिनका रोल नंबर रिजल्ट पीडीएफ में उपलब्ध है, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.

REET Mains Result 2023 Download Link

उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम पीडीएफ में कटऑफ, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट और पीडीएफ में अन्य डिटेल के बारे में जानकारी शामिल है.

How to Download RSMSSB REET Mains Result 2023 ?

जो उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं वह इस पेज से परिणाम डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड फॉलो कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

वहां आपको ‘26-05-2023 Primary School Teacher (Level-1 ) 2022 : List of Selected Candidates for Document Verification' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

अब RSMSSB REET Mains PDF आपके सामने खुल जाएगी. इसी लिस्ट में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के नंबर दिए गए हैं.

अब आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/REET_L1_Result_26052023.pdf है.

आपको बता दें कि राजस्थानी कर्मचारी चयन बोर्ड ने 48000 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच करवाई थी जिसमें 9.65 लाख से 9.02 लाख स्टूडेंट की परीक्षा में बैठे थे.रीट परीक्षा 2023 के माध्यम से प्रदेश को 48,000 शिक्षक मिलेंगे. इनमें से लेवल 1 के 21000 और लेवल 2 के 27000 शिक्षक शामिल हैं.

Next Story