सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक वक्ता भड़काऊ भाषण देते हुए सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में यह शख्स गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों को दोहराने की धमकी दे रहा है। यह वीडियो राजस्थान के भिलवाड़ा का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
दरअसल मिल्लत टाइम्स हिंदी ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि 'राजस्थान के भीलवाड़ा में हिंदू समाज की मुसलमानों को पुलिस की मौजूदगी में धमकी। तुम्हारे पूर्वजों से जो गलती हुई है उसको सुधार कर हिंदू धर्म कबूल कर लो वरना गुजरात में जो हमने किया और गोधरा कांड जो हवा वैसा ही करेंगे।'
वीडियो में शख्स कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मुसलमानों से कहना चाहता हूं। अपने बाप दादाओं को याद करो और उन्होंने जो गलतियां की हैं, उस गलती को सुधारो। पुन हिंदू धर्म को स्वीकार करलो.. अन्यथा ये हिंदू समाज जिस दिन करवट बदलेगा। आप सबने देखा है गुजरात का माहौल..गोधरा कांड आपने किया था उसका परिणाम क्या हुआ.. चुन-चुनकर मारे गए।