x
आज देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. आजादी की इस 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमेर स्थित हाथी गांव में ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ।
वहीं, हथिनी द्वारा ध्वजारोहण करने पर मौजूद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और हाथी मालिक और महावतों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. ध्वजारोहण समारोह के दौरान देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए।
इसके बाद आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दर्जनों हाथियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. हर वर्ष की भांति आमेर के हाथी गांव में हथिनी द्वारा ध्वजारोहण की पहल की जाती है. इस पल को देख पर्यटक भी रोमांचित होते है।
इस बार हाथियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने पर पर्यटक भी गौरवांवित हुए, जब देश का हर नागरिक तिरंगा रैली में शामिल होकर सहयोग दे रहा है, तो जानवर भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
Desk Editor
Next Story