उदयपुर कांड के बाद राजस्थान सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 32 IPS का किया ट्रांसफर, उदयपुर के एसपी-आईजी भी हटाए गए
उदयपुर कांड के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. 32 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. गहलोत सरकार ने उदयपुर के एसपी-आईजी भी हटा दिए गए हैं.
राजस्थान सरकार ने उदयपुर के एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटा दिया है. राजस्थान सरकार ने दस जिलों के एसपी बदले हैं. अब विकास शर्मा उदयपुर के नए एसपी होंगे. इससे पहले राजस्थान सरकार ने लापरवाही के आरोप में उदयपुर के ASI को सस्पेंड कर दिया था. ASI भंवर लाल ने ही कन्हैयालाल की शिकायत पर समझौता कराया था.
आपको बता दें कि जोधपुर सीएम गहलोत का गृह जिला भी है. वहीं पूर्व में हुए करौली, जोधपुर और उदयपुर साम्प्रदायकि हिंसा के बाद अब आईजी और एसपी का भी तबादला किया गया है. इस के अलावा उदयपुर रेंज में भी बदलाव करते हुए रेंज आईजी और झालावाड़ एसपी को भी फिल्ड पोस्टिंग से हटा दिया गया है.
जानिए किसको कहां मिली है नियुक्ति -
नवज्योति गोगोई-IG पुलिस, RPA जयपुर
प्रफुल्ल कुमार- IG उदयपुर रेंज
एचजी राघवेंद्र सुहासा--IG, SDRF, जयपुर
भरतलाल मीना-IG पुलिस, पुर्नगठन, जयपुर
हिंगलाज दान-महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर
रवि दत्त गौड़- पुलिस कमिश्नर, जोधपुर
विकास कुमार-महानिरीक्षक पुलिस,CID-CB जयपुर
परम ज्योति-महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा,जयपुर
प्रीति जैन- एसपी दौसा
पंकज चौधरी-SP, कम्युनिटी पॉलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर
डॉ.गगनदीप सिंगला-एसपी, पाली
विकास शर्मा- एसपी, उदयपुर
डॉ.राजीव पचार- डीसीपी, पूर्व, जोधपुर
मनोज कुमार-कमांडेंट सेकेंड बटालियन, RAC, कोटा
गौरव यादव-DCP, पश्चिम, जोधपुर
भुवन भूषण यादव-कमांडेंट 9वीं बटालियन,RAC टोंक
राजकुमार गुप्ता-कमांडेंट, SDRF, जयपुर
राजन दुष्यंत-SP, चित्तौड़गढ़
राशि डोगरा-SP , डूंगरपुर
ममता गुप्ता- SP, सिरोही
चुनाराम जाट-SP, अजमेर
धर्मेंद्र सिंह- SP, धौलपुर
मोनिका सेन-SP, एससीआरबी, जयपुर
ऋचा तोमर-एसपी, झालावाड़
शैलेन्द्र इंदोलिया-उपनिदेशक, RPA जयपुर
वन्दिता राणा-SP, ACB, मुख्यालय, जयपुर
नारायण टोगस- SP, करौली
सुधीर जोशी-कमांडेंट, 7वी बटालियन, RAC, भरतपुर
सुरेंद्र सिंह-कमांडेंट, 12वी बटालियन, RAC,दिल्ली
संजीव नैन-SP, सीआईडी, SSB जयपुर
नरेंद्र सिंह- प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ अजमेर
योगेश गोयल-DCP, क्राइम कमिश्नरेट,जयपुर