उदयपुर

Udaipur Murder: कन्हैया लाल के घर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, 51 लाख रुपए का चेक और 2 सरकारी नौकरी का वादा

Arun Mishra
30 Jun 2022 2:09 PM IST
Udaipur Murder: कन्हैया लाल के घर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, 51 लाख रुपए का चेक और 2 सरकारी नौकरी का वादा
x
सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

Udaipur Murder: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या के बाद से गमगीन परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश की। गहलोत पीड़ित परिवार की मदद के लिए 51 लाख रुपए का चेक लेकर पहुंचे तो कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने एक दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद से ही प्रदेश में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था और इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद से ही राजस्थान में इंटरनेट बंद है और हर जगह पुलिस की तैनाती है. दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के रूप में कर ली गई है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मुस्लिम देशों की मीडिया ने भी इस खबर की कवरेज की है.

Next Story