राजस्थान

राजस्थान के 4 महंत, जो BJP के टिकट पर बने विधायक, बाबा बालकनाथ, बाल मुकुंदाचार्य, महंत प्रताप पुरी और ओटाराम देवासी!

Arun Mishra
4 Dec 2023 12:08 PM IST
राजस्थान के 4 महंत, जो BJP के टिकट पर बने विधायक, बाबा बालकनाथ, बाल मुकुंदाचार्य, महंत प्रताप पुरी और ओटाराम देवासी!
x
बाबा बालकनाथ, बाल मुकुंदाचार्य, महंत प्रताप पुरी और ओटाराम देवासी इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लडे और जीत गए.

राजस्थान में कुल 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम (Rajasthan Election Results 2023) सामने आ गए हैं. जिनमें 115 सीटों पर बीजेपी और 69 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि 20 सीटों पर कांग्रेस, 8 सीट पर निर्दलीय, 3 पर भारत आदिवासी पार्टी और दो सीट पर BSP और एक सीट पर आरएलडी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

वहीं इस बार चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर 4 बाबा (महंत) भी विधायक बन गए हैं और विधानसभा पहुँच गए हैं. जिन चार संतों ने जीत हासिल की है उनमें से एक बाबा बालकनाथ को तो सीएम का तक दावेदार माना जा रहा है जो तिजारा सीट से चुनाव जीते हैं.

बाबा बालकनाथ

बाबा बालकनाथ अलवर से सांसद भी हैं. बालकनाथ की तुलना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाती हैं और उन्हें ‘राजस्थान का योगी’ भी कहते हैं. तिजारा विधानसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस के इमरान खान को 6173 वोटों से हराया. बालकनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था. बालकनाथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं. उनके चुनाव प्रचार में खुद यूपी के सीएम योगी भी पहुंचे थे. उन्हें 'फ्यूचर सीएम' भी बताया जा रहा है. उनके चुनाव लड़ने से तिजारा सीट हॉट सीट बन गई थी.

39 साल के बालकनाथ को सीएम के दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा है जो बीजेपी के हिंदुत्ववादी एजेंडे पर फिट बैठते हैं. यही वजह है कि चुनाव से पहले जब राजस्थान में बीजेपी ने अपनी इकाई का ऐलान किया था, तब उन्हें उपाध्यक्ष बनाया था. बालकनाथ नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी बोहर मठ के महंत हैं जिसका प्रभाव राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी है और रोहतक में इस मठ की कई सारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, अस्पताल, स्कूल हैं.

बालमुकुंदाचार्य

जयपुर की हवामहल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले बालमुकुंदाचार्य ने कांग्रेस के प्रत्याशी आरआर तिवारी को 974 वोटों से शिकस्त दी. बालमुकुंदाचार्य को जहां 95989 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 95015 वोट मिले. हाथोज धाम के संत बालमुकुंदाचार्य जब नामांकन करने के लिए पहुंचे थे तब उनके हाथ में हनुमान की गदा थी और उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी. बालमुकुंदाचार्य अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान के प्रमुख हैं.

मंहत प्रताप पुरी

पोकरण विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में महंत प्रताप पुरी ने 35427 मतों से शानदार जीत हासिल की है. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के शाले मोहम्मद रहे जिन्हें प्रताप पुरी के 112925 वोटों के मुकाबले 77498 वोट मिले. इस सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के देवीलाल तीसरे स्थान पर जिन्हें 4690 वोट मिले. प्रताप तारातारा मठ के प्रमुख हैं और राजस्थान के बाड़मेर जिले के महाबार गांव से ताल्लुक रखते हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले प्रताप पुरी सामाजिक एकता को लेकर भाषण देते रहे हैं.

ओटाराम देवासी

ओटाराम देवासी ने सिरोही सीट पर 35805 मतों से जीत हासिल की है. ओटाराम देवासी ने कांग्रेस के संजय लोढ़ा को हराया. ओटाराम को जहां 114729 वोट मिले तो वहीं संजय लोढ़ा को 78924 वोट मिले. ओटाराम राम देवासी अपने समाज के धर्मगुरु हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं. 2005 में उन्हें राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड का संयोजक बनाया गया था. इसके अलावा वो 2008 और 2013 में सिरोही से विधायक बने. पूर्व में बीजेपी सरकार में गोपालन मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.


Next Story