धर्म-कर्म

धनतेरस पर इन वस्तुओं को खरीदने से बरसती है, मां लक्ष्मी की कृपा जानें....

Desk Editor
15 Oct 2022 11:25 AM IST
धनतेरस पर इन वस्तुओं को खरीदने से बरसती है, मां लक्ष्मी की कृपा जानें....
x

धनतेरस के दिन को लेकर कई मान्यताएं हैं. इस दिन बर्तन खरीदने की भी मान्यता है. कहते हैं कि इस दिन जिस चीज की शॉपिंग की जाती है उसमें 13 गुना बढ़ोतरी होती है. इस दिन लोग सोना-चांदी, वाहन, मकान, बर्तन आदि सामान खरीदते हैं. अक्सर सुना है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदा जाता है. लेकिन अगर आप सोना-चांदी खरीदने में समर्थ्य नहीं हैं, तो इस दिन कुछ अन्य चीजों की शॉपिंग भी की जाती है.

झाड़ू

हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इस दिन घर में नई झाड़ू लाने की भी परंपरा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतरेस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो झाड़ू खरीद लें.

गोमती चक्र

मां लक्ष्मी को गोमती चक्र बेहद प्रिय हैं. अगर आप धनतेरस के दिन गोमती चक्र घर लाते हैं और गोमती चक्र की पूजा करते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इन गोमती चक्र को धन रखने वाली जगह पर रख दें, तो रुपयों-पैसों की कभी किल्लत नहीं होगी.

साबुत धनिया

मान्यता है कि इस दिन साबुत धनिया खरीदना भी बेहद शुभ माना गया है. इस दिन साबुत धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें. इसके बाद इसे घर के बगीचे, खेत या फिर गमले में बो दें. इससे आपके घर में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी.

Next Story