धर्म-कर्म

मंगलवार को भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो हो जाएंगे हनुमान जी नाराज

Shiv Kumar Mishra
14 Dec 2021 12:05 PM IST
मंगलवार को भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो हो जाएंगे हनुमान जी नाराज
x

नाशे रोग हरे सब पीरा जो सुमीरे हनुमत बलबीरा - हर दुख, हर कष्ट को महाबली हनुमान हर लेते हैं. मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं. साथ ही व्रत भी रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी ही पृथ्वी पर विराजमान हैं.

भक्त हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ जरूर करते हैं. साथ ही आज के दिन बजरंगबली को चोला अवश्य चढ़ता है. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार के दिन करना विशेष फलदायी माना गया है. हनुमान जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. हनुमान जी की पूजा सुबह स्नान करने के बाद शुरू करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में स्वच्छता और नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

इसके साथ ही निम्न बातों का भी ध्यान रखना चाहिए:

-हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने करना चाहिए.

-इसके साथ ही एक पात्र में गंगाजल की कुछ बूंदे जल में मिलाकर रखनी चाहिए.

-पूजा के बाद इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए.

-हनुमान जी की पूजा आरंभ करने से पहले हनुमान जी के सम्मुख चमेली के तेल का दीपक जलाएं.

-हनुमान जी मंगलवार को चोला चढ़ाने से अधिक प्रसन्न होते हैं.

-चोला चढ़ाने के साथ हनुमान जी को लड्डू, गुड़ और चने का भोग लगाएं.

-पूजा के समाप्त होने पर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और वितरित करें.

-इस मंत्र का जाप करें

ॐ श्री हनुमंते नम:

मंगलवार को न करें ये काम

हनुमान जी की पूजा में नियमों को विशेष महत्व है. इस दिन गंदगी से दूर रहना चाहिए. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मन में गलत विचारों को न आने दें. क्रोध और लोभ से दूर रहना चाहिए. इस दिन किसी का अपमान और अनादर नहीं करना चाहिए.


Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story