धर्म-कर्म

सोमवार 3 सितंबर को ही जन्माष्टमी का व्रत करे

Special Coverage News
2 Sep 2018 3:04 AM GMT
सोमवार 3 सितंबर को ही जन्माष्टमी का व्रत करे
x

गृहस्थियों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रात्रिकाल में 12:00 बजे रोहिणी नक्षत्र के होने वाले दिन करने की परम्परा है। 2 सितम्बर की रात्रि 10:48 के पश्चात् रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ होगा इसलिए अधिकतर गृहस्थी 2 सितम्बर को ही श्री कृष्ण का व्रत कर रही है।



अन्य नियमों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 3 सितम्बर 2018 दिन सोमवार को बनता है, जिसे सन्यासी लोग व गोकुल निवासी करेंगें। कभी-कभी गृहस्थियो और सन्यासियों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत एक ही दिन हो जाता है, जब अष्टमी में रोहिणी नक्षत्र हो और रात्रि 12:00 बजे भी रोहिणी नक्षत्र रहता हो। इस संशय के मध्यनज़र सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 3 सितम्बर को ही करना चाहिए।

Next Story