हनुमान भक्त घर पर कभी न रखें ऐसी तस्वीर, जानिए- कौन सी तस्वीरें घर पर लगाएं
आज मंगलवार है. आज के दिन भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि कलयुग में हनुमान जी स्थायी भगवान है. शायद यही कारण है कि इनके भक्तों की लाइन बहुत लंबी हैं. संकटमोचन हनुमान की निरंतर पूजा से भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन से मुक्ति, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति, बेरोजगार और तनाव या चिंता से मुक्ति मिल जाती है. जो व्यक्ति उनकी सेवा करता है उस पर कोई संकट नहीं आता है. चलिए जानते है कैसे की जानी चाहिए हनुमान जी की सेवा....
मंगलवार को बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से न सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. हनुमानजी अपने भक्तों की दसों दिशाओं और आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं. हनुमानजी सर्वशक्तिमान और सर्वोच्च देव हैं. हनुमानजी की कृपा पाने के लिए कुछ तरीकों को अपनाना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने घर में हनुमानजी का एक अच्छा से चित्र या मूर्ति स्थापित करें और प्रत्येक मंगलवार उसकी पूजा करें.
कौन सी तस्वीरें घर पर न लगाएं
- घर पर हनुमान जी की ऐसी तस्वीर या मूर्ति को कभी भी नहीं रखना चाहिए जिसमें उन्होंने अपनी छाती को चीर रखा हो.
- जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहें है ऐसी तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया कि हनुमान जी की मूर्ति की पूजा हमेशा स्थिर अवस्था में ही करनी चाहिए.
- राक्षसों का संहार करते हुए हनुमान जी की तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए.
- ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी ने अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठा रखा हो उस तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए.
- हनुमान जी द्वारा लंका दहन की तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीरों से जीवन में सुख और समृद्धि की कमी रहती है.
कौन सी तस्वीरें घर पर लगाएं
- हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए चित्र लगाना शुभ होता है.
- पढ़ाई वाले कमरे में हनुमानजी की लंगोट पहने हुए तस्वीर लगानी चाहिए. इससे पढ़ाई में मन एकाग्र होता है.
- जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान राम की सेवा कर रहें हों, उसको लगाने से घर में धन की वर्षा होती है.
- डाइनिंग रूम में राम दरबार का चित्र लगाना चाहिए, इससे परिवार में अपनापन और प्रेम बढ़ता है.
- घर के मुख्यद्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र लगाना चाहिए. इससे घर में कोई भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती और घर- परिवार के सदस्यों पर कोई संकट नहीं आता है.
- हनुमान जी की बैठी मुद्रा वाली तस्वीर घर पर लगाने से सभी तरह के कलेश मिट जाते हैं.
- वैवाहिक लोगों को अपने बेडरूम में हनुमान जी को किसी भी रूप में स्थापित नहीं करना चाहिए.