धर्म-कर्म

अगर हो रही पैसों की किल्लत तो बुधवार के दिन करें भगवान गणेश की इस विधि से पूजा, सभी कष्ट होंगे दूर

Arun Mishra
29 Sep 2021 2:42 AM GMT
अगर हो रही पैसों की किल्लत तो बुधवार के दिन करें भगवान गणेश की इस विधि से पूजा, सभी कष्ट होंगे दूर
x
बुधवार के दिन गणपति की पूजा और उपासना करने से सुख-समृद्धि मिलती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है.

हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ या शुभ काम भगवान गणेश की पूजा के बिना शुरू नहीं किया जाता है. गणपति जी को प्रथम पूज्य देवता की उपाधि प्राप्त है इसलिए हर शुभ कार्य में सबसे पहले उन्हें याद किया जाता है, उनकी पूजा की जाती है.

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन खास है और उसका अलग महत्त्व है. बुधवार का जहां बुध ग्रह से संबंध माना जाता है. वहीं शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं. वह भक्तों की सभी बाधाएं, रोग, शत्रु और दरिद्रता दूर करते हैं.

बुधवार के दिन गणपति की पूजा और उपासना करने से सुख-समृद्धि मिलती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. मान्यता के अनुसार, बुधवार के दिन विध्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है. भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है और सफलता भी अवश्य मिलती है.

ऐसे करें पूजा

- बुधवार को गणपति को सिंदूर चढ़ाएं. गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं.

-बुधवार के दिन गाय को हरी घास खाने को दें, इससे गणपति की कृपा होती है.

-किसी जरूरतमंद को मूंग दाल दान करें, इससे बुध दोष दूर होता है.

-गणेश जी को बुधवार के दिन दूर्वा अर्पित करें. इससे भगवान गणेश खुश होते हैं.

-भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं.

गणेश मंत्र

-कोई नया कार्य शुरू करने से पहले

वक्र तुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभनिर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येषु सर्वदा

-गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए

ऊं एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति: प्रचोदयात

इस मंत्र का जाप करने से गणपति ज्ञान प्रदान करते हैं

श्री गणेश बीज मंत्र ऊं गं गणपतये नम:

Next Story