अगर आर्थिक परेशानी से चाहते हैं छुटकारा तो गुरुवार के दिन ना करें ये काम
अगर आप अपनी आर्थिक परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं तो गुरुवार को ये काम भूल कर भी न करें. क्योंकि इन पांच कामों को करने से गुरु नाराज होते हैं
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा -अर्चना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है। भगवान विष्णु को खुश करना करना काफी आसान होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसरा बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे काम गुरूवार के दिन नहीं करने चाहिए। सुखद पारिवारिक जीवन, शिक्षा, ज्ञान और धन इनकी कृपा से ही प्राप्त होता है। इस दिन किए गए कुछ काम जीवन में दुर्भाग्य लेकर आते हैं।
इस दिन आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए –
पिता, गुरू और साधु-संत बृहस्पति का प्रतिनिधि करते हैं। कभी भी इनका अपमान न करें।
इस दिन खिचड़ी न तो घर में बनाएं और ना ही कहीं बाहर खाएं।
गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए। कहा जाता है कि इससे संपत्ति, संपन्नता और सुख में कमी आती है और बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो जाती है।
इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है।
इस दिन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए। इससे गुरु कमजोर होता है और जीवन में बाधाएं आती हैं।
इस दिन महिला और पुरुषों को बाल नहीं कटवाने चाहिए। इससे बृहस्पतिवार कमजोर हो जाता है और उन्नति में बाधाएं आती हैं।