धर्म-कर्म

भगबान गणेश को क्यों कहते है, गजानन जानिए

Arun Mishra
31 Aug 2022 11:20 AM IST
भगबान गणेश को क्यों कहते है, गजानन जानिए
x

गणेश चतुर्थी की धूम देशभर में नजर आती है। गणेश जी को समर्पित यह त्योहार आज 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जा रहा है। भगवान गणेश को गजानन, बप्पा, विघ्नहर्ता या एकदंत भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर श्रीगणेश एकदंत क्यों कहलाए।

जानिए इस रोचक कथा के बारे में। गणेश चतुर्थी पर करें इनमें से कोई एक उपाय, धन प्राप्ति के बनेंगे योग भगवान श्रीगणेश कैसे कहलाएं गजानन- पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार नंदी से माता पार्वती की किसी आज्ञा के पालन में ऋुटि हो गई।


जिसके बाद माता से सोचा कि कुछ ऐसा बनाना चाहिए, जो केवल उनकी आज्ञा का पालन करें। ऐसे में उन्होंने अपने उबटन से एक बालक की आकृति बनाकर उसमें प्राण डाल दिए।

कहते हैं कि जब माता पार्वती स्नान कर रही थीं तो उन्होंने बालक को बाहर पहरा देने के लिए कहा। माता पार्वती ने बालक को आदेश दिया था कि उनकी इजाजत के बिना किसी को अंदर नहीं आने दिया जाए।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story