जानिए बुधवार को किस मंत्र के साथ भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, प्रत्येक वार अलग अलग देवी देवताओं को समर्पित है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है. भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन उनकी पूजा की जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार को गणेश जी की विधिवत पूजा से जातक के जीवन में सुख, शांति और यश बरकरार रहता है. साथ ही उसके अन्न के भंडार और धन कभी खाली नहीं होते हैं.
पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि जब माता पार्वती के हाथों गणेश जी की उत्पत्ति हुई, तब कैलाश में बुध देव भी मौजूद थे। इस वजह से श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के लिए उनके प्रतिनिधि वार बुध हुए, इसलिए प्रत्येक बुधवार के दिन श्रीगणेश जी की आराधना होने लगी।
महत्त्व एवं लाभ
शास्त्रों में बुधवार को सौम्यवार भी कहा जाता है। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश की पूजा की जाती है, हर कार्य से पहले श्रीगणेश की पूजा करने का विधान है। ऐसे में बुधवार का दिन किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ माना जाता है। इतना ही नहीं, जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उन लोगों को बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।
बुधवार को क्या करें
1. गणेश जी की पूजा में दुर्वा की 21 गाठें चढ़ाएं।
2. बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के घी का भोग लगाएं। बाद में उसे गाय को खिला दें। ऐसा करने से व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है।
3. बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से व्यक्ति का बुद्धि-विवेक बढ़ता है।
4. आज के दिन गणेश जी को बूंदी के लड्डू और लाल सिंदूर अर्पित करें।
5. बुधवार के दिन घर में गणेश जी की श्वेत मूर्ति स्थापित करने और उनको श्वेत मोदक अर्पित करने से घर के क्लेश दूर होते हैं। घर-परिवार में शांति होती है।
बुधवार को गणेश पूजा के मंत्र
1. गणेश जी को दीप अर्पित करते समय इस मंत्र का जाप करें।
साज्यं च वर्तिसंयुक्तं वह्निना योजितं मया,
दीपं गृहाण देवेश त्रैलोक्यतिमिरापहम्,
2. गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने का मंत्र
सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्,
शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्।
3. गणेश जी को प्रसाद अर्पित करने का मंत्र
नैवेद्यं गृह्यतां देव भक्तिं मे ह्यचलां कुरू,
ईप्सितं मे वरं देहि परत्र च परां गरतिम्,
शर्कराखण्डखाद्यानि दधिक्षीरघृतानि च,
आहारं भक्ष्यभोज्यं च नैवेद।
4. गणेश जी को पुष्प माला अर्पित करने का मंत्र
माल्यादीनि सुगन्धीनि मालत्यादीनि वै प्रभो,
मयाहृतानि पुष्पाणि गृह्यन्तां पूजनाय भोः।
5. गणेश जी को यज्ञोपवीत पहनाने का मंत्र
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम्,
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर।