अगर आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो इन मंत्रों का करें जाप
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार राम के प्रिय भक्त हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरित मानस के अनुसार माता सीता द्वारा वीर बजरंग बली हनुमानजी को अमरता का वरदान दिया था।
हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। इस दिन सच्चे मन से बजरंगबली का ध्यान लगाने से श्रीराम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है। कहते हैं हनुमान जी का नाम जपने से भक्तों के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। इन्हें कई नामों से जाना जाता है। हनुमान जी को संकट हरने वाला भी कहते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के साथ मंगल ग्रह की पूजा भी की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि कुंडली में मांगलिक होने पर जातक के विवाह में देरी भी हो सकती है। मंगल ग्रह के मांगलिक प्रभाव से बचने के लिए मंगलवार के दिन इन मंत्रों के जाप से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।
मंगल ग्रह का प्रार्थना मंत्र-
'ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।
कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।'
मंगल गायत्री मंत्र
ॐ क्षिति पुत्राय विदमहे लोहितांगाय
धीमहि-तन्नो भौम: प्रचोदयात।
मंगल ग्रह का तांत्रिक मंत्र-
-ॐ हां हंस: खं ख:
-ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:
-ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगल का नाम मंत्र
ॐ अं अंगारकाय नम: ॐ भौं भौमाय नम:"
ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना
मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।
धार्मिक मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति का आगमन होता है। आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इन मन्त्रों का जाप अवश्य करें। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।
"ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्"
नियमित रूप से पूजा के समय इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करने से लाभ प्राप्त होता है।
अन्य उपाय:
- मंगलवार के दिन नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
- मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं।
- नियमित रूप से हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- आज के दिन सुंदरकांड सहित रामचरितमानस का पाठ भी कर सकते हैं।