

२५ अगस्त को लॉकडाउन के ५ माह पूरे हो गए हैं,इस दरमियान काफी कुछ बदला है और आठ वर्षों से मां गोमती के पावन तट पर होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती भी इससे अछूती नहीं रही,जहां आरती के वक्त एक हजार से अधिक श्रद्धालु इकट्ठा होते थे वहां अब सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को आरती करने की अनुमति गोमती मित्र मंडल द्वारा प्रदान की जाती है।
लॉकडाउन के ठीक पहले रविवार की आरती का दृश्य और २३ अगस्त को हुई आरती का दृश्य अपने आप काफी कुछ कह देता है,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,आरती आयोजक वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने संयुक्त रूप से बताया की सभी गोमती मित्र मां गोमती से यही प्रार्थना करते हैं कि शीघ्र ही देश को इस वैश्विक महामारी से मुक्ति मिले और सीता कुंड धाम पर होने वाली मां गोमती की आरती भी अपने पुराने वैभव को प्राप्त कर सके।