धर्म-कर्म
नम आंखों से दी बप्पा को अंतिम विदाई, भक्त बोले अगले बरस तू जल्दी आना
Desk Editor
10 Sept 2022 11:32 AM IST
x
पूरे देश मे कल गणेश चतुर्थी के पर्व का समापन हो गया जिसमें सभी जगह विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया नागदा नगर में भी गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन व नगर पालिका ने व्यापक प्रबंध किये थे चंम्बल तट स्थित घाट पर लोगो के लिए गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गई थी
जहाँ सभी पंडालों में विराजमान गजानन का विसर्जन किया गया उधर अनंद चौदस पर निकलने वाली झांकियो ने सभी का मन मोह लिया बिरलाग्राम के सी ब्लॉक हनुमान मंदिर से निकली सुंदर झांकियो को देखने के लिए काफी भीड़ दिखाई दी
आपको बता दे गणेश उत्सव समिति इंटक पिछले कई वर्षों से इस बड़े आयोजन को करता आरहा हैं जिसे दिखने के लिए दूर दूर से लोग यहाँ पहुचते हैं
Next Story