धर्म-कर्म

अबकी बार दीपावली के दूसरे दिन नही होगी गोवर्धन पूजा सदियों पुरानी परंपरा जाएगी टूट...

Desk Editor
29 Sept 2022 11:11 AM IST
अबकी बार दीपावली के दूसरे दिन नही होगी गोवर्धन पूजा सदियों पुरानी परंपरा जाएगी टूट...
x

दीपकों का त्योहार दिवाली इस साल 24 अक्टूबर 2022 के दिन है. इस बार का त्योहार कई मायनों में खास रहने वाला है. इस बार जहां धनतेरस दिवाली के पहले दिन मनाई जाएगी. वहीं, छोटी और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को एक साथ है. वहीं, अगले दिन यानी कि 25 अक्टूबर को पहली बार गोवर्धन पूजा नहीं होगी. इस साल सदियों पुरानी परंपरा टूटने वाली है. इसके पीछे की वजह खंडग्रास सूर्यग्रहण है

टूटेगी परंपरा दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव होता है. हालांकि, इस बार सदियों पुरानी परंपरा टूटने वाली है. इस बार यह त्योहार दिवाली के अगले दिन नहीं मनाया जाएगा. इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी युक्त प्रदोष व्यापिनी अमावस्या 24 अक्टूबर को पड़ रही है

. यानी कि इस दिन दिवाली मनाई जाएगी. खंडग्रास सूर्यग्रहण वहीं, दिवाली के अगले दिन यानी कि 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ रहा है. इसके चलते 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा नहीं होगी. इसके चलते भगवान को अन्नकूट का भोग भी नहीं लगाया जा सकेगा. बताया जा रहा है

कि 25 अक्टूबर की शाम 4.32 पर सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी और ग्रहण शाम 6.32 बजे तक रहेगा. इतने बजे लगेगा सूतक वहीं, सूर्यास्त 5.50 बजे ही हो जाएगा. ऐसे में सूर्योदय से पहले तड़के 4.15 बजे पर सूर्यग्रहण का सूतक लग जाएगा. कहा जा रहा है कि इस बार दिवाली के 8 दिन बाद अन्नकूट का त्योहार मनाया जाएगा.

Desk Editor

Desk Editor

    Next Story