धर्म-कर्म

मंगलवार स्पेशल: "क्यों भूल गए हनुमान अपनी शक्ति"

Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2021 12:23 PM IST
मंगलवार स्पेशल: क्यों भूल गए हनुमान अपनी शक्ति
x

हनुमान जी ने भूख से व्याकुल होकर भगवान सूर्य नारायण को फल समझ कर निगल लिया. सूर्यदेव को हनुमान जी की कैद से मुक्त कराने के लिए इन्द्र देव ने अपने वज्र से हनुमान जी पर तेज प्रहार किया। वज्र के तेज प्रहार से हनुमान जी का मुंह खुल गया और वह बेहोश होकर पृथ्वी पर गिर पड़े। सूर्य नारायण शीघ्रता से बाहर आ गए। अपने पुत्र की यह दशा देखकर हनुमान जी के धर्मपिता वायुदेव को क्रोध आ गया।

उन्होंने उसी समय अपनी गति रोक ली। तीनों लोकों में वायु का संचार रुक गया। वायु के थमने से जीव सांस नहीं ले पा रहे थे और सभी पीड़ा से तड़पने लगे। इसके बाद समस्त सुर, असुर, यक्ष, किन्नर आदि ब्रह्मा जी की शरण में गए। ब्रह्मा जी उन सभी को अपने साथ लेकर वायुदेव की शरण में गए। वायुदेव मूर्छित हनुमान जी को गोद में लेकर बैठे थे और उन्हें उठाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे। ब्रह्मा जी ने उन्हें जीवित कर दिया तो वायुदेव ने अपनी गति का संचार करते हुए सब प्राणियों की पीड़ा दूर की। तत्पश्चात् जगतपिता ब्रह्मा जी ने हनुमान जी को वर दिया कि," उन्हें कभी ब्रह्मश्राप नहीं लगेगा।"

भगवान इन्द्र ने हनुमान जी के गले में कमल की माला पहनाई और कहा, "मेरे वज्र के प्रहार से तुम्हारी ठुड्डी टूट गई है। आज से आपका नाम हनुमान होगा और वज्र सी कठोर आपकी काया होगी।" वरुण देव ने कहा, "यह बालक जल से सदा सुरक्षित रहेगा।" यमदेव ने कहा, "इस बालक को कभी कोई रोग नहीं सताएगा और मेरे दण्ड से मुक्त रहेगा।" कुबेर ने कहा, "यह बालक युद्ध में विषादित नहीं होगा एवं राक्षसों से भी पराजित नहीं होगा।" विश्वकर्मा ने कहा कि, "यह बालक मेरे द्वारा बनाए गए शस्त्रों और वस्तुओं से सदा सुरक्षित रहेगा।" ब्रह्मा जी ने पवन देव को कहा, "आपका ये पुत्र शत्रुओं के लिए भयंकर और मित्रों के लिए अभयदाता बनेगा और इच्छानुसार स्वरुप पा सकेगा। जहां जाना हो वहां जा सकेगा।

उसको कोई पराजित नहीं कर पाएगा। यह संसार में अदभुत कार्य करेगा।" भगवान सूर्य ने हनुमान जी को अपना तेज प्रदान किया और उन्हें अपने शिष्य के रूप में स्वीकार कर समस्त वेदशास्त्र, उपशास्त्र का सविधि ज्ञान दिया।

बाल्यावस्था में हनुमान जी बहुत चंचल और नटखट स्वभाव के थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने ऐसी बहुत सी लीलाएं की जो उनकी उम्र के बालकों के लिए संभव न थी। बहुत बार ऐसा होता था वह ऋषि-मुनियों के आश्रम में पहुंच जाते और अपने बालपन की नादानी में कुछ ऐसा कर जाते जिससे उनकी तपस्या में विघ्न पड़ता। समय के साथ-साथ उनकी नादानियां बढ़ती चली गईं। इस वजह से उनके माता-पिता के साथ-साथ ऋषि-मुनि भी चिंतित थे। एक दिन उनके माता-पिता ऋषि-मुनियों के आश्रम में गए और उनसे कहा कि, "हमें यह बालक कठोर तप के प्रभाव से प्राप्त हुआ है।

आप उस पर अनुग्रह करो। ऐसी कृपा करो कि जिससे उसकी चंचलता में परिवर्तन आ जाए।" ऋषि-मुनियों ने आपस में विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया कि अगर बालक हनुमान अपनी शक्तियों को भूल जाएं तो उनकी नादानियों पर अंकुश लग सकता है और उनका हित भी उसी में समाहित है। ऋषि-मुनियों ने हनुमान जी को श्राप दिया कि,"आप अपने बल और तेज को सदा के लिए भूल जाएं लेकिन जब कोई आपको आपकी कीर्ति और बल से अवगत कराएगा तभी आपका बल बढ़ेगा।" इस श्राप के कारण हनुमान जी का बल एवं तेज कम हो गया और वह काफी सौम्य हो गए।

Next Story