धर्म-कर्म

कब है मोक्षदा एकादशी?

Shiv Kumar Mishra
1 Dec 2022 5:30 PM IST
कब है मोक्षदा एकादशी?
x

हिन्दू धर्म, व्रत एवं त्यौहारों का धर्म है। हर महीने, कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष में कई व्रत और त्यौहार आते हैं और इन्हीं व्रतों और त्यौहारों में से एक है एकादशी का व्रत। हिन्दू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। इन्हीं एकादशियों में से एक एकादशी है 'मोक्षदा एकादशी,' जिसका अपना एक विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। मोक्षदा एकादशी के दिन, भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस बार मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर 2022, यानी कि शनिवार को मनाई जाएगी।

मोक्षदा एकादशी का महत्व

हिन्दू धर्म ग्रंथों में मोक्षदा एकादशी को 'पितरों को मोक्ष दिलाने वाली एकादशी' भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार, मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए पूजा की जाती है। वहीं, इस व्रत को रखने से मनुष्य के पापों का नाश होता है। मान्यता है कि द्वापर युग में इसी दिन, भगावन श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था। इसलिए, इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है और साथ ही इस दिन, श्रीमद्भागवत, भगवान श्रीकृष्ण और महर्षि वेद व्यास का विधिपूर्वक पूजन किया जाता है। साथ ही यह भी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाला व्यक्ति, 'दिव्य फल' प्राप्त करता है।

पूजन विधि

एकादशी व्रत से एक दिन पहले, यानी दशमी तिथि को दोपहर में सिर्फ एक बार ही भोजन करना चाहिए। एकादशी के दिन, सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें। व्रत का संकल्प लेने के बाद, भगावन श्रीकृष्ण की पूजा करें। उन्हें धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित कर आरती करें।

अगले दिन, यानी द्वादशी को पूजा करें और अपनी सामर्थ्य अनुसार, जरूरतमंदों को भोजन और दान दक्षिणा दें या फिर किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और उसके बाद ही स्वयं भोजन कर, अपना व्रत पूरा करें।

कहा जाता है कि सच्चे भाव से किया गया कार्य कभी भी विफल नहीं जाता। मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को पूर्ण निष्ठा और सच्चे भाव से रखने पर यह व्रत फलीभूत होता है और साथ ही भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद भी सदैव आप पर बना रहता है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story