महिला ने मंगलसूत्र बेंचकर बनवाया सांई बाबा को हार वीडियो वायरल .....
सुहागन होने की निशानी एवं पति की सलामती के लिए पहने जाने वाले मंगलसूत्र को बेचकर महिला ने 15 तोले सोने का हार खरीदा और उसे शिरडी जाकर साईं बाबा को समर्पित कर दिया। दरअसल महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा आश्रम में रोजाना वर्ष पर अनेक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
मंदिर पहुंचने वाले अनेक श्रद्धालु अपनी मन्नत की पूर्ति के लिए क्षमता के मुताबिक हल्की और भारी धनराशि के अलावा सोना चांदी के जेवरात भी दान दक्षिणा के तौर पर चढ़ाते है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक जानकारी के मुताबिक हैदराबाद की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु ने अपने पति के जीवित होने की निशानी के तौर पर गले में मौजूद मंगलसूत्र को बेच दिया
और उससे मिली धनराशि के माध्यम से 15 तोले सोने का एक हार बनवाया। सोने के इस हार को लेकर महिला श्रद्धालु शिरडी स्थित साईं बाबा के आश्रम में पहुंच गई और वहां मंदिर में पहुंचकर इस 15 तोले सोने के हार को बाबा को समर्पित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चर्चा में शामिल होते हुए अन्य लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।