Archived
सेंसेक्स ने मारी उछाल 331 अंक चढ़ा 24,103 को किया पार, निफ्टी 7,320
Special News Coverage
2 March 2016 9:56 AM IST
शेयर बाजार में बजट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 331.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,103.84 पर और निफ्टी 114.05 अंकों की तेजी के साथ 7,320.50 पर खुली।
Sensex up 331.45 points, currently at 24,103.84. Nifty at 7,320.50.
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016
शेयर बाजार में बजट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 738 अंकों की बढ़त के साथ 23,740.30 पर और निफ्टी 219.05 अंकों की तेजी के साथ 7,206.10 पर था। मंगलवार दोपहर 12:53 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 612.30 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 23,614.30 पर और निफ्टी 183.95 अंकों की तेजी के साथ 7,171.00 पर था। इसके पहले, दोपहर करीब 12:07 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555.05 अंकों की उछाल के साथ 23,557.05 पर और निफ्टी 171.60 अंकों की तेजी के साथ 7,158.65 पर था।
सुबह करीब 11 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11 बजे 503.34 अंकों की उछाल के साथ 23504.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 143.25 अंकों की तेजी के साथ 7,130.25 पर कारोबार कर रहे थे। सोमवार के बजट के बाद आज आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर घोषणा करनी है। इससे पहले डॉक्टर राजन ने पिछले साल सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की थी। कारोबारियों ने कहा कि बजट पेश हो गया और अब ध्यान आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की निवेश एवं वृद्धि बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीति की पहलों पर है।
Next Story