शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी टूट, सेंसेक्स 1100 पॉइंट नीचे

Shiv Kumar Mishra
9 March 2020 9:39 AM IST
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी टूट, सेंसेक्स 1100 पॉइंट नीचे
x

कोरोना वायरस के लेकर मचे हडकम्प से भारतीय शेयर बाजार दिन निकलते औंधे मुंह गिर गया. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की निराशाजनक शुरुआत, गिरावट लगातार जारी है. जहाँ सेंसेक्स 626.42 अंक गिरकर 36950.20 पर खुला है. खुलते ही गिरावट 1100 से ज्यादा हुई है. निफ्टी भी 2 पर्सेंट ज्यादा गिरावट के साथ 10,742.05 पर खुली है.लेकिन मार्केट में बनी अस्थिरता से टूट बदस्तूर जारी है.

आपको बता दें कि दखते ही देखते चालीस हजार पर चलता हुआ मार्किट छत्तीस हजार पर आ गया है. जबकि यह टूट उस दौरान हुई है जब भारत का सबसे बड़ा त्यौहार होली है. जिसमें हमेशा मार्किट उठने की उम्मीद रहती है. लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस और यस बेंक के चलते मार्किट धराशाई हो गया.

Next Story