शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 39,000 से ऊपर खुला सेंसेक्स

Sujeet Kumar Gupta
22 May 2019 11:36 AM IST
भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, 39,000 से ऊपर खुला सेंसेक्स
x
शेयर बाजार की नजर चुनाव के परिणामों पर टिकी है।

मुंबई। आम चुनाव के मतगणना अभी शरु भी नही हुई कि भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। रुझानों के बीच कारोबार की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के तुलना में तेजी के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई। बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 107.28 अंकों की बढ़त के साथ 39,077.08 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 10.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,719.90 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की बंद होने से 116.41 अंकों की बढ़त के साथ 39,086.21 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,160.22 और निचला स्तर 38,903.87 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,725.95 पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,753.90 और निचला स्तर 11,682.40 रहा।

बाजार विश्लेषक बता रहे है कि शेयर बाजार की नजर चुनाव के परिणमों पर टिकी है। समाचार चैनलों द्वारा जिस तरह एग्जिट पोल दिखा रहा है। उससे तो भाजपा कि सरकार बनने के आसार ज्यादा दिखाई दे रहे है। लेकिन 23 मई के बाद परिणाम आने पर ही सही पता लग सकता है।

Next Story