- Home
- /
- विविध
- /
- व्यापार
- /
- शेयर बाजार
- /
- बाजार में कमजोरी हावीः...
बाजार में कमजोरी हावीः सेंसेक्स 536 पॉइंट गिरकर 31,327 पर बंद, निफ्टी 9200 के नीचे बंद
नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से आई बुरी खबर ने फाइनेंस सेक्टर पर बुरा असर डाला जिसके असर से बाजार लुढ़के. वहीं बैंक निफ्टी की गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा.
कैसे बंद हुआ बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी 1.65 फीसदी से ज्यादा बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 536 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31,327.22 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 पर जाकर बंद हुआ है.
फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरे
आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 3.84 फीसदी टूटकर बंद हुआ और पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.70 फीसदी नीचे बंद हुआ है. निफ्टी प्राइवेट बैंक सेक्टर 3.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
निफ्टी का क्या रहा हाल
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त पर दिखा. ये 4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है और इसके बाद ब्रिटानिया 3.51 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है. सन फार्मा 1.69 फीसदी चढ़ा और सिप्ला में 1.51 फीसदी की बढ़त देखी गई है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प में 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो बजाज फाइनेंस 8.70 फीसदी टूटा है. भारती इंफ्राटेल करीब 8 फीसदी नीचे रहा और जी लिमिटे 7.52 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. बजाज फिनसर्व 6.76 फीसदी और हिंडाल्को करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
आज के कारोबार की बड़ी बातें
आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ.
निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है.
बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है.
फार्मा और फर्टिलाइजर शेयरों की खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है.
एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों की बड़ी गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है.