शेयर बाजार

शेयर बाजार में मचा हाहाकार, देखते ही देखते सेंसेक्स 2000 अंक टूटा , निफ्टी में भी भारी गिरावट

Shiv Kumar Mishra
16 March 2020 4:22 AM GMT
शेयर बाजार में मचा हाहाकार, देखते ही देखते सेंसेक्स 2000 अंक टूटा , निफ्टी में भी भारी गिरावट
x
शुरुआती गिरावट के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ यानी 6 फीसदी नीचे 31, 921,47 पर कारोबार कर रहा है.

नई दिल्ली. सप्ताह का पहला कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा. खराब ग्लोबल संकेत से भारतीय बाजारों में आज अंकों के लिहाज से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 2000 अंक की गिरावट आई है. इसके साथ ही निफ्टी भी काफी अंक गिर गया है. शुरुआती गिरावट के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ यानी 6 फीसदी नीचे 31, 921,47 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में ही 432.35 अंक यानी 4.34 फीसदी की गिरावट के साथ 9522.85 पर कारोबार कर रहा था.

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 3100 अंक टूट गया था. इतनी बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में कारोबार 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा. आपको बता दें कि जब बाजार में लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग जाता है, तब कुछ देर के लिए कारोबार पर रोक लगा दी जाती है.

शुक्रवार को क्यों लौटी थी बाजार में तेजी?

एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि अमेरिकी शेयर बाजारों के इंडेक्स डाओ फ्यूचर्स में गुरुवार की भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को खरीदारी लौटी आई है. डाओ फ्यूचर्स 455 अंक बढ़कर 21,560 के स्तर पर पहुंच गया है. आपको बता दें कि गुरुवार की रात को अमेरिका समेत दुनियाभर के सभी शेयर बाजारों में 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसी का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिख रहा है. आसिफ का मानना है कि सरकार जल्द बाजार को राहत देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.

Next Story