- Home
- /
- विविध
- /
- व्यापार
- /
- शेयर बाजार
- /
- शेयर बाजार में मचा...
शेयर बाजार में मचा हाहाकार, 1100 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपए!
नई दिल्ली: चुनाव के पहले अमेरिका में राहत पैकेज नहीं आने की आशंका के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. पहले एशियाई बाजार और अब यूरोपीय बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. इन्हीं संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है|
अगले कुछ दिनों तक रह सकती है भारी उठा-पटक
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया. वहीं, NSE के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 300 अंक की गिरावट आई. इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए. बल्कि निचले स्तरों पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करना बेहतर रणनीति होगी. लेकिन शेयर बाजार में अगले कुछ दिनों तक भारी उठा-पटक देखने को मिल सकती है|सेंसेक्स 1074 अंक गिरकर 39720 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 300 अंक गिरकर 11671 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी 843 अंक टूटकर 23030 पर क्लोज हुआ है|
क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट ?
एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने मीडिया को बताया कि शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका में आने वाले राहत पैकेज में दे हो रही है. क्योंकि बड़ी रकम अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में डाली जाएगी तो उसका असर दुनियाभर में दिखेगा. इसीलिए ग्लोबल मार्केट में तेज बिकवाली है|
आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी (वित्त मंत्री) का बड़ा बयान आया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में चुनाव से पहले राहत पैकेज मुमकिन नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव तक दुनियाभर के बाजारों में तेज उठा-पटक देखने को मिलती रहेगी. हालांकि, निवेशकों को इससे परेशान नहीं होना चाहिए. इस गिरावट के बाद कई शेयर आकर्षक भाव पर आ गए हैं. लिहाजा उनमें पैसा लगाकर फायदा उठाया जा सकता है|