- Home
- /
- विविध
- /
- व्यापार
- /
- शेयर बाजार
- /
- Share Market News :...
Share Market News : रूस-यूक्रेन युद्ध की आग से झुलसा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
Share Market News Today, 07 March 2022: रूस-यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सुबह 9:39 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1616 अंक यानी 2.97 फीसदी गिरकर 527217.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 447.05 अंक (2.75 फीसदी) लुढ़ककर 15798.30 पर था।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 357.40 अंकों का गोता लगाकर 15888 के स्तर पर खुला था और सेंसेक्स 1,326.62 अंक (2.44 फीसदी) गिरकर 53007.19 पर खुला था। इस दौरान 561 शेयरों में तेजी आई, 1588 शेयरों में गिरावट आई और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज अधिकतर सेक्टर्स में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो में है। यह 4.46 फीसदी लुढ़क गया। प्राइवेट बैंक में 4.42 फीसदी, बैंक में 4.31 फीसदी, फाइनेंस सर्विस में 4.21 फीसदी, रियल्टी में 4.15 फीसदी, पीएसयू बैंक में 3.81 फीसदी, मीडिया में 2.80 फीसदी, एफएमसीजी में 2.48 फीसदी, फार्मा में 1.75 फीसदी और आईटी में 1.48 फीसदी गिरावट है।
सूत्रों के अनुसार, आज कारोबार के समय NSE कैश बाजार के शेयरों के भाव अपडेट होने में दिक्कत आई। लेकिन NSE वायदा बाजार के शेयरों के भाव में दिक्कत नहीं आई।