- Home
- /
- विविध
- /
- व्यापार
- /
- शेयर बाजार
- /
- Share Market: शेयर...
Share Market: शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का आंकड़ा छुआ
भारत में शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पहली बार बीएसई सेंसेक्स ने 60 हजार का आंकड़ा छूआ है. सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 273 प्वाइंट उछलकर 60 हजार के पार चला गया. सेंसेक्स 273 प्वाइंट की बढ़त के साथ 60,158.76 पर खुला. एक दिन पहले सेंसेक्स 59,885.36 प्वाइंट पर बंद हुआ था. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 958 प्वाइंट की उछाल देखी गई थी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज इतिहास रच सकता है. निफ्टी 18 हजार का आंकड़ा पार करने से कुछ ही प्वाइंट्स पीछे है. गुरुवार को निफ्टी 276.30 प्वाइंट यानी 1.57 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड 17,822.95 प्वाइंट पर बंद हुआ था.
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौटी है जिसके चलते निफ्टी और सेंसेक्स दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. उन्होंने कहा कि एफओेएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के परिणाम अनुकूल रहने और चीन की रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांड के कर्ज अदायगी में चूक की आशंका दूर होने से बाजार को समर्थन मिला. वित्तीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार में दबदबा रहा. इसके अलावा धातु, आईटी और वाहन शेयरों में भी तेजी आ रही.