शेयर बाजार

Stock Market Crash : शेयर बाजार में आया भूचाल...' खुलते ही Sensex 700 अंक फिसला! जानिए- कौन से शेयर गिरे धड़ाम!

Arun Mishra
13 May 2024 10:34 AM IST
Stock Market Crash : शेयर बाजार में आया भूचाल... खुलते ही Sensex 700 अंक फिसला! जानिए- कौन से शेयर गिरे धड़ाम!
x
बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के स्तर पर खुला..!

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले दिन एक बार फिर भूचाल देखने को मिला है. देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election Voting) जारी है, तो वहीं दूसरी ओर मार्केट ओपन होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो नहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी धराशायी नजर आ रहा है.

बीते सप्ताह भी बाजार में खासी उथल-पुथल देखने को मिली थी. कुछ ही मिनटों में धड़ाम हुआ सेंसेक्स शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. बीएसई का सेंसेक्स 239.16 अंक टूटकर 72,425.31 के स्तर पर खुला, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 72,664.47 के स्तर पर क्लोज हुआ था.

महज 5 मिनट के कारोबार में ये गिरावट और तेज हो गई, खबर लिखे जाने तक सुबह 9.50 बजे पर BSE Sensex 743.60 अंक या 1.02 फीसदी फिसलकर 71,921.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की तरह की Share Market का दूसरा इंडेक्स निफ्टी (Nifty50) भी 100 अंक से ज्यादा फिसल गया. इसने पिछले बंद 22,055 के स्तर से 58.70 अंक टूटकर 21,996.50 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक ये 222.90 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 21,832.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Next Story