Archived

शेयर मार्केट गिरा धडाधड, मचा हडकम्प

शेयर मार्केट गिरा धडाधड, मचा हडकम्प
x

पूरे विश्व में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में खुलते ही धडाधड बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 2018 में पहली बार ऐसा हुआ है जब निफ्टी 10,400 के नीचे चला गया है.


निफ्टी में 178.65 अकं की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 10,398.2 अंक तक गिर गया. वहीं सेंसेक्स में भी 563 अंक की गिरावट देखने को मिली है. अभी मार्किट की स्तिथि साफ नहीं.


सेंसेक्स इस महीने के निचले स्तर 33,849 पर पहुंच गया. आपको बता दें कि गुरुवार को सोना और चांदी की कीमतों में भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी.सोने की कीमत में 600 रुपए और चांदी की कीमत में 450 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी.

हाल ही में अमेरिकी शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका के डाउ जोंस में मंगलवार (6 फरवरी) को 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. 6 फरवरी को सेंसेक्स 561 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

वहीं पूरे दिन में इसमें 1,200 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. तो वहीं 6 फरवरी को निफ्टी भी 168 पॉइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था. पूरे कारोबारी दिन के दौरान इसमें 400 से ज्यादा अंक की गिरावट देखने को मिली थी.

Next Story