शेयर बाजार

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजीः निफ्टी 9000 के पार, सेंसेक्स 800 अंक उछलकर 30 हजार के ऊपर

Arun Mishra
9 April 2020 4:49 AM GMT
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजीः निफ्टी 9000 के पार, सेंसेक्स 800 अंक उछलकर 30 हजार के ऊपर
x
आज बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है और बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुले हैं.
नई दिल्ली : आज बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है और बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुले हैं. बाजार खुलते ही निफ्टी ने 9000 का स्तर पार कर लिया था और सेंसेक्स में 800 अंकों के उछाल के साथ 30 हजार के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं.

क्यों आई बाजार में तेजी

आज बाजार को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं और अमेरिकी और एशियाई बाजारों की शानदार तेजी से घरेलू बाजार भी अच्छे सेंटीमेंट के साथ कारोबार कर रहे है.

शुरुआत में कैसा चल रहा है कारोबार

आज के कारोबार में जहां खुलते ही सेंसेक्स ने 30,000 का स्तर पार कर लिया था वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 840.25 अंक यानी 2.81 फीसदी की उछाल के साथ 30,734 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में 246.35 अंक यानी 2.82 फीसदी ऊपर 8,995 पर कारोबार कर रहा था. आज निफ्टी ने 9032.55 का ऊपरी स्तर छुआ था.

अमेरिकी बाजारों में उछाल

कल के अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही और कल डाओ जोंस 780 अंक चढ़कर बंद हुआ. कल के ट्रेडिंग सेशन में एसएंडपी 500 और नैस्डेक भी करीब 3 फीसदी चढ़े थे.

आज के एशियाई बाजार

एशिया में मिलाजुला कारोबार दिखा जिसमें जापान का निक्केई 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,000 के पार दिखा. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है और कोरिया का कोस्पी करीब 1 फीसदी की बढ़त पर है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.60 फीसदी की मजबूती पर कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छे लेवल पर है. हालांकि ताइवान के बाजार में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखी है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story