- Home
- /
- विविध
- /
- व्यापार
- /
- शेयर बाजार
- /
- शेयर बाजार में जबरदस्त...
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजीः निफ्टी 9000 के पार, सेंसेक्स 800 अंक उछलकर 30 हजार के ऊपर
क्यों आई बाजार में तेजी
आज बाजार को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं और अमेरिकी और एशियाई बाजारों की शानदार तेजी से घरेलू बाजार भी अच्छे सेंटीमेंट के साथ कारोबार कर रहे है.
शुरुआत में कैसा चल रहा है कारोबार
आज के कारोबार में जहां खुलते ही सेंसेक्स ने 30,000 का स्तर पार कर लिया था वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 840.25 अंक यानी 2.81 फीसदी की उछाल के साथ 30,734 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी शुरुआत में 246.35 अंक यानी 2.82 फीसदी ऊपर 8,995 पर कारोबार कर रहा था. आज निफ्टी ने 9032.55 का ऊपरी स्तर छुआ था.
अमेरिकी बाजारों में उछाल
कल के अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी रही और कल डाओ जोंस 780 अंक चढ़कर बंद हुआ. कल के ट्रेडिंग सेशन में एसएंडपी 500 और नैस्डेक भी करीब 3 फीसदी चढ़े थे.
आज के एशियाई बाजार
एशिया में मिलाजुला कारोबार दिखा जिसमें जापान का निक्केई 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,000 के पार दिखा. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है और कोरिया का कोस्पी करीब 1 फीसदी की बढ़त पर है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.60 फीसदी की मजबूती पर कारोबार कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छे लेवल पर है. हालांकि ताइवान के बाजार में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखी है.