शेयर बाजार

Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 167 ग‍िरकर खुला

Shiv Kumar Mishra
17 Oct 2022 10:41 AM IST
Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 167 ग‍िरकर खुला
x

Share Market Today: ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेत का असर कारोबारी सप्‍ताह के पहले द‍िन भारतीय शेयर बाजार पर देखने को म‍िला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 167 अंक ग‍िरकर 57,783.75 अंक के स्‍तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी ने भी ग‍िरकर कारोबार की शुरुआत की और यह 40 अंक टूटकर 17,144.80 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के 30 में से 11 शेयर में ग‍िरावट का रुख देखा गया.

न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

हालांक‍ि कारोबारी सत्र में बाजार ओपन‍िंग के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में र‍िकवरी देखी गई. सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्‍स 84.54 अंक ग‍िरकर 57,835.43 अंक के स्‍तर पर देखा गया. वहीं, न‍िफ्टी 27.25 अंक की ग‍िरावट के साथ 17,158.45 अंक के स्‍तर पर देखा गया. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में BAJAJ-AUTO, EICHER MOTORS, INFOSYS, HERO MOTOCORP और ICICI BANK के शेयर द‍िखाई द‍िए. वहीं, टॉप लूजर्स में JSW STEEL, M&M, BPCL, ADANI ENT और APOLLO HOSP के शेयर रहे.

ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेत

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत म‍िले. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 3 प्रत‍िशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. डाओ जोंस 404 अंक गिरकर 29635 और नैस्डैक 327 अंक टूटकर 10321 अंक पर बंद हुआ. S&P 500 में 2.37 प्रत‍िशत की गिरावट आई. 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के ऊपर निकल गई.

आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार का हाल

इससे पहले शुक्रवार को इंफोस‍िस, बैंक शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सप्‍ताह के आख‍िरी द‍िन 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 684.64 अंक की तेजी के साथ 57,919.97 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह करीब 1200 अंक चढ़ गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.35 अंक की बढ़त के साथ 17,185.70 अंक पर बंद हुआ. इन्फोसिस के शेयर में सबसे ज्‍यादा करीब चार प्रतिशत की तेजी देखने को म‍िली.

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story