शिक्षा

CBSE के छात्रों को कोई प्रश्न समझ में न आए तो, इन नंबरों पर करें संपर्क होगा समस्या का सामधान

Sujeet Kumar Gupta
1 Feb 2020 1:38 PM GMT
CBSE के छात्रों को कोई प्रश्न समझ में न आए तो, इन नंबरों पर करें संपर्क होगा समस्या का सामधान
x
हेल्पलाइन में दिए किसी भी टीचर या स्कूल प्रिंसीपल से उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है

परीक्षाएं सिर पर हैं तो विद्यार्थियों को तैयारी की टेंशन होने लगती है कि और अच्छे नंबर कैसे लाया जाय तमाम तरह के सवालों में घिरे रहते है तो इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा संबंधी समस्याओं को दुर करने के लिए एक पहल किया है जहां पर छात्र फोन पर अपनी समस्या बताकर समाधान पा सकते है। इसके लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन जारी किया है।

बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें हर सब्जेक्ट सें संबंधित हेल्पलाइन बनाई गई है। यह हेल्पलाइन 1 फरवरी से 1 अप्रैल तक खुली रहेगी। मार्च में शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं को छात्र इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल कर वह अपनी हर समस्या का समाधान जान सकेगें। छात्र इन हेल्पलाइन पर दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन पर कॉल कर सेलेबस पूरा न होने, स्ट्रेस प्रॉब्लम, एग्जाम पैटर्न समझ न पाने तथा पैरेन्टल सपोर्ट न मिल पाना आदि समस्याओं का हल जान सकते हैं। अगर किसी छात्र को अपने किसी विषय के बारे में कोई शंका या उसकी तैयारी को लेकर तनाव है तो वह हेल्पलाइन में दिए किसी भी टीचर या स्कूल प्रिंसीपल से उनके मोबाइल पर सीधे संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है। इस हेल्पलाइन में हर विषय के टीचर को शामिल किया गया है।

हालांकि इससे पहले नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम में 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से बात की। उनसे परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा के साथ तनाव मुक्ति का मंत्र दिया।

इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

नाम----------------विषय-------हेल्पलाइन नंबर

रशपाल सिंह---------पंजाबी-------9914247147

संगीता छाबड़ा-------अंग्रेजी-------9814733191

नीरजा वालिया-------अंग्रेजी-------9915959018

निनू राजवंशी---------केमिस्ट्री------9463656006

सोनिया गगनेजा------इकॉनोमिक्स-----9501004383

कमलेश पठानिया-----हिंदी---------9478715323

अंजू---------------कॉमर्स--------9501034553

जसपाल कौर------ज्योग्राफी-------9872341016

कुलदीप सिंह------फिजिक्स------9814183216

रजनी-------------गणित--------8968377696

9वीं और 10वीं कक्षा के लिए टीजीटी अध्यापक

जसजीत कौर-------साइंस-------9417513655

ईशू गुप्ता-----------साइंस-------9463586943

योगिता खन्ना------अंग्रेजी--------9780438475

धीरजा---------सोशल स्टडी------8283835730

हेमलता----------गणित---------9041878325

गुरुप्रीत----------गणित----------9501557733

सुनीता कपूर-----काउंसलर--------8054158996

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story