Archived

बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया को मिला बल्लेबाजी का न्योता

Special News Coverage
24 Feb 2016 1:25 PM
Cb96n62W8AEvuXy

एशिया कप में कुछ ही देर में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को उतरेगी। यह महाद्वीपीय चैम्पियनशिप विश्व टी20 को ध्यान में रखते हुए वनडे के बजाय ट्वेंटी20 प्रारूप में खेली जायेगी जिससे एशियाई टीमों को इस टूर्नामेंट से पहले जरूरी ‘मैच टाइम’ मिल जायेगा। खिताब के दावेदारों में शुमार भारत के लिये एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन विश्व टी20 में जाने से पहले मनोबल बढ़ाने वाला रहेगा।











Next Story